गोपालगढ़ प्रकरण:बरसी आज,कड़े इंतजाम
पहाड़ी।
गोपालगढ़ में एक साल पूर्व हुए हिंसक घटनाक्रम को आज एक वर्ष हो गया। बरसी को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम अब नहीं करने का निर्णय किया है, लेकिन फिर भी प्रशासन व पुलिस शुक्रवार को गोपालगढ़ में किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। प्रशासन ने गोपालगढ़ को जाने वाले हर रास्ते को पूरी तरह सील कर दिया है।
वहीं हरियाणा से सटे सभी सीमावर्ती इलाकों पर पुलिस बल तैनात है। वहीं दूसरी ओर गोपालगढ़ रक्षा मंच की ओर से प्रस्तावित सद्भावना यात्रा भी अब नहीं निकाली जाएगी। इसकी घोषणा रक्षा मंच के संयोजक अशोक सिंह ने गुरूवार को यहां जारी प्रेसनोट में की। उनका कहना है कि दूसरे पक्ष की ओर से कार्यक्रम स्थगित करने के बाद यह निर्णय किया गया है।उधर, गोपालगढ़ प्रकरण की बरसी को लेकर केन्द्र से बुलाया अर्द्धसैनिक बल गुरूवार को गोपालगढ़ पहुंच गया है। गोपालगढ़ घटना में मृतको के आश्रितों में से पांच जनों को संसदीय सचिव जाहिदा खान ने 3-3 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए।
करेंगे सद्बुद्धि यज्ञ
भरतपुर. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह ने कहा कि सरकार को सद्बुद्धि दिलाने के लिए भाजपा अलवर और भरतपुर में शुक्रवार को मण्डल स्तर पर यज्ञ करेगी। यहां जारी बयान में डॉ. सिंह ने कहा कि कि दोनों समुदायों के बीच सौहार्द स्थापित करने के उद्देश्य से भाजपा गोपालगढ़ में सद्भावना यात्रा निकालना चाहती थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें