"ब्लैक फ्राइडे" में प्रदर्शनकारी-पुलिस में झड़प
जयपुर।
बाड़मेर
बाड़मेर में युवा मोर्चा दवेन्द्र लेगा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर "ब्लैक फ्राइडे" मनाया गया दवेन्द्र लेगा ने कहा की सरकार के सहयोगियों की खिलाफत के बाद भी सरकार ने गुरूवार को एफडीआई के लिए अधिसूचना जारी कर दी। इसी से यूपीए सरकार की मनमानी और तानाशाही का पता चलता है।
जयपुर में पुलिस का हल्का बल प्रयोग
राजधानी में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकताओं और पुलिस के बची हल्की झड़प हो गई। बाद में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया।
जानकारी के अनुसार युवा मोर्चा की ओर से पूरे प्रदेश में जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन और पुतला दहन के कार्यक्रम हुए। युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि देशभर में बंद और सरकार के सहयोगियों की खिलाफत के बाद भी सरकार ने गुरूवार को एफडीआई के लिए अधिसूचना जारी कर दी। इसी से यूपीए सरकार की मनमानी और तानाशाही का पता चलता है। प्रदेशाध्यक्ष ऋçष्ा बंसल के बताया कि एफडीआई का खामियाकाा किसानों के साथ युवाओं एवं व्यापारियों को भी उठाना होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें