अध्यक्ष का विवाद पहुंचा दिल्ली
जयपुर।
दूसरे धड़े के कांगे्रसी ने ही लिखा पत्र
सूत्रों के अनुसार दूसरा धड़ा यानि समर्पित कांगे्रस कार्यकर्ता मंच के ही एक बुजुर्ग कांगे्रसी सदस्य ने मंच के सदस्यों द्वारा अपना अपमान करने के बाद ही मंच की अंदरूनी गतिविधियों का पूरा एक पत्र बनाया है और पत्र को सोनिया गांधी,मुकुल वासनिक और अशोक गहलोत को भेजा गया है। पत्र में बताया गया है कि वर्तमान में संगठन में पदाधिकारी कुछ कांगे्रसी नेताओं ने ही विरोधियों को यह मंच बनाने में मदद की है।
अध्यक्ष बनने का देख रहे हैं सपना
मंच के बागी साथी ने पत्र में यह भी लिखा है कि पूरी प्लानिंग शहर अध्यक्ष सलीम कागजी को पद से हटाने के लिए की जा रही है। मंच को बनाने और मंच की पूरी गतिविधियों पर नजर रखने वाले एक बुजुर्ग कांगे्रसी नेता सलीम कागजी को हटाने की अंदरूनी तैयारी कर रहे हैं और स्वयं अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। साथ ही बीस सितंबर को होने वाले धरने के लिए कुछ फंड भी जुटाने के बारे में पत्र में जानकारी दी गई है।
बीस हजार में सदस्यता!
कांगे्रसी नेता ने पत्र में यह भी लिखा है कि मंच बनाने वाले नेता फंड जमा कर रहे हैं। फंड जमा करने के लिए लोगों से पंद्रह से बीस हजार रूपए की रकम यह कहकर ली जा रही है कि वे उन्हें पीसीसी या डीसीसी में एडजस्ट करा देंगे। पत्र लिखने वाले नेता से भी बीस हजार रूपए की पेशकश यही कहकर की गई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें