मल्लिका नहीं बनना चाहती भंवरी 
मुंबई। 
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भंवरी देवी की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया भंवरी देवी हत्याकांड को लेकर फिल्म बना रहे हैं। इसमें मल्लिका को अनोखी देवी की भूमिका निभाने का ऑफर दिया गया था। फिल्म में जैकी श्रॉफ,ओमपुरी और आशुतोष राणा को भी कास्ट किया गया है। 
सूत्रों के मुताबिक मल्लिका ने बोकाडिया को फिल्म की स्क्रिप्ट भेजने को कहा था लेकिन उन्होंने नहीं भेजी। इस बीच बोकाडिया ने भंवरी देवी के किरदार के लिए मल्लिका के नाम की घोषणा कर दी। मल्लिका इससे उखड़ गई। 
मल्लिका के भाई विक्रम लांबा इससे परेशान हैं। लांबा ने कहा कि बोकाडिया मल्लिका की कीमत पर पब्लिसिटी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मल्लिका के दफ्तर के सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मल्लिका बोकाडिया की फिल्म में काम नहीं कर रही हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top