मल्लिका नहीं बनना चाहती भंवरी
मुंबई।
सूत्रों के मुताबिक मल्लिका ने बोकाडिया को फिल्म की स्क्रिप्ट भेजने को कहा था लेकिन उन्होंने नहीं भेजी। इस बीच बोकाडिया ने भंवरी देवी के किरदार के लिए मल्लिका के नाम की घोषणा कर दी। मल्लिका इससे उखड़ गई।
मल्लिका के भाई विक्रम लांबा इससे परेशान हैं। लांबा ने कहा कि बोकाडिया मल्लिका की कीमत पर पब्लिसिटी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मल्लिका के दफ्तर के सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मल्लिका बोकाडिया की फिल्म में काम नहीं कर रही हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें