करौली।
पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आरक्षण संषर्घ समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में पांचना बांध पर मंगलवार शाम से गुर्जरों का पड़ाव शुरू हो गया। आरक्षण मामले में सरकार की मंशा जानने के लिए समाज का 21 सदस्यीय प्रतिनिघि मंडल जयपुर जाकर ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री से वार्ता करेगा।
बुधवार सुबह 11 बजे तक आरक्षण देने पर सरकार की मंशा का इंतजार करेगा। तब तक पांचना बांध पर ही पड़ाव जारी रखेंगे। इसके बाद कूच किया जाएगा। हालांकि स्पष्ट नहीं किया कि कूच कहां के लिए होगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें