खेलों से जीवन का सर्वांगीण विकास संभव
बाड़मेर
सियोलों की ढाणी (खुडासा) में खेलकूद समारोह का समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि खेल सिर्फ प्रतियोगिता के लिए नहीं बल्कि जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि नियमित खेलने से बौद्धिक विकास होता है। कार्यक्रम में उन्होंने स्कूल की चारदीवारी निर्माण करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य सुमार खां ने बच्चों को ईमानदार बनने की सीख दी। विशिष्ट अतिथि जेताराम थोरी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। सुजाना राम भादू, मुकनाराम गोरसिया व कृषि उपज मंडी सदस्य पनाराम भादू ने भी विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता सचिव मगाराम चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। गुड़ामालानी.
जिला स्तरीय खो-खो, हैंडबाल व जूडो प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले रोचक रहे। राउप्रावि के संस्था प्रधान शंभूराम ने बताया कि खो-खो, हैंडबाल व जूडो प्रतियोगिता में कुल 67 खेल प्रतिभाओं ने भाग लिया। हैंडबाल में विरात्रा पब्लिक स्कूल चौहटन प्रथम, केके पब्लिक स्कूल बायतु द्वितीय रही। वहीं छात्रा वर्ग में मरकाला गाला सिणधरी प्रथम तथा खरंटिया टीम द्वितीय रही। इसी तरह खो-खो प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में देवाणियों की ढाणी चौहटन प्रथम, साकरिया तला द्वितीय रही। वहीं छात्रा वर्ग में गोदारों की ढाणी प्रथम, आकल विद्यालय की टीम द्वितीय रही। जूडो में 25 किलोग्राम वर्ग में मालाराम व अचलीदेवी, 30 केजी ग्रुप में छात्र रतनाराम व छात्रा मीना, 35 केजी में छात्र हजारीराम व छात्रा शांति, 40 केजी में दर्शन कुमार व छात्रा जीयो, 45 केजी में कुंभाराम व छात्रा शायरी, 50 केजी में लक्ष्मण राम व छात्रा शांति, 50 किलोग्राम से ऊपर के वर्ग में दमाराम ने बाजी मारी।
सिणधरी.
राप्रावि गुमनोणी थोरियों की ढाणी शोभाला जेतमाल में प्राथमिक विद्यालय वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने छात्रों से शिक्षा के साथ खेल प्रतिभा का परिचय देने का आह्वान किया। चौधरी ने अभिभावकों से सामाजिक कुरीतियां त्यागने का आग्रह किया। जिम्नास्टिक में राप्रावि खमूजी ढाका की ढाणी, खो-खो में राप्रावि केरली नाडी व पचास मीटर दौड़ में राप्रावि लाला की बेरी के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में शोभाला जेतमाल सरपंच दमाराम सियोल सहित भाकिसं तहसील अध्यक्ष रामदेव फगोडिय़ा व अर्जुनराम उपस्थित थे।
राज्य स्तर के लिए चयन :
वीर तेजाजी विद्यालय रामसर में 57वीं जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। कप्तान दुर्जनसिंह ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 34 गोल किए। खिलाड़ी भगवानाराम, मनोहर सिंह, बहादुर सिंह, प्रकाश, रायपाल का भी प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। दल प्रभारी नखतसिंह ने बताया कि राउमावि हरसाणी के दुर्जन सिंह, समुद्र सिंह, रतनसिंह, रिड़मल सिंह एवं किरत सिंह का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ।
पोलाणियों की ढाणी सांजटा :
राप्रावि में 29वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विधायक मेवाराम जैन के आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि मुकनाराम गोरसिया, मगराज कड़वासरा, सरपंच वनू देवी, दीपाराम आसू, देवाराम आसू, बांकाराम सांजटा व शिक्षक मौजूद थे।
कविता का राज्य स्तर पर चयन :
56वीं जिला स्तरीय उप्रावि टेनिस व बैंडमिटन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नवकार बाल विद्या मंदिर उप्रावि में हुआ। प्रतियोगिता में छात्रा कविता सिंघवी का बैंडमिंटन खेल में राज्य स्तर पर चयन हुआ। दल प्रभारी सपना चौहान ने बताया कि 56वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आशा ने प्रथम, कविता जैन द्वितीय व उषा तीसरे स्थान पर रही। बैडमिंटन में विद्यालय की बालिका कविता, रक्षा, हीना, सेजल व ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह राउमावि सियाणी में आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर हरसाणी में दोनों वर्गों में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य उगमसिंह सोढ़ा ने बताया कि छात्र सिकंदर सिंह, कंवराज सिंह, महिपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, स्वरूप सिंह का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। दल नायक सिकंदर सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें