हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
श्रीगंगानगर।
सीमावर्ती हिन्दमूलकोट थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर छह महीने पहले तीस करोड़ रूपए की हेरोइन बरामदगी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके दो अन्य साथियों के बारे में पुलिस गहनता के पूछताछ कर रही है। आरोपी से पूछताछ के बाद अन्तरराष्ट्रीय तस्करी के नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने प्रेस वार्ता में बताया कि हेरोइन तस्करी के आरोप में कुलदीप सिंह उर्फ कीपा पुत्र दर्शन सिंह को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब के तरनतारन जिले के झबाल थाना क्षेत्र में गांव मल्लीया का रहने वाला है।इसके दो अन्य साथियों तरनतारन जिले के खालड़ा निवासी बलविन्द्र सिंह उर्फ बिन्दा पुत्र तारासिंह व बोला उर्फ बोलासिंह के बारे में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि ये तीनों आरोपी 23-24 फरवरी 2012 को रात पौने दो बजे भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर हिन्दूमलकोट क्षेत्र के पिल्लर नं. 278/3-एस रोही में पाकिस्तान की ओर से फेंकी गई हेरोइन की खेप को लाने गए थे। सीमा तक जाने में कुलदीप उर्फ कीपा ने अपने सगे भाई जसवीर सिंह का और एक अन्य व्यक्ति मनवीर सिंह के मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया। मनवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह तरनतारन जिले के ठठा गांव का रहने वाला है, वह भी कुख्यात तस्कर है। फिलहाल दोनों अमृतसर की जेल में है।
फायरिंग होने से नहीं ले सके खेप
तस्करी के मामले की जांच कर रही पुलिस उप अधीक्षक (ग्रामीण) दीक्षा कामरा और हिन्दूमलकोट थाना प्रभारी राहुल यादव के अनुसार पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 23 फरवरी की रात सीमा पार से दस पैकेट में हेरोइन की खेप आनी थी। इसे लेने पहुंचे आरोपियों की हरकत से बॉर्डर पर चौकसी कर रहे बीएसएफ के अघिकारी सतर्क हो गए। जवानों ने फायरिंग की तो सीमा पार से डिलीवरी देने आए तस्कर छह पैकेट ही भारतीय सीमा में फेंक पाए और शेष अपने साथ ले गए।
जवानों की ओर से 21 राउण्ड फायरिंग की गई। आरोपी कुलदीप और उसके साथियों ने जान बचाने के लिए खेतों की शरण ली। बीएसएफ के अधिकारी तलाशी के लिए निकले तो उन्हें छह पैकेट हेरोइन बरामद हो गई। वहीं से दो मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिए गए। कुलदीप और उसके साथी अलसुबह एक टेम्पो से श्रीगंगानगर बस स्टैण्ड पहुंचे और पंजाब चले गए। आरोपी ने बताया कि यदि फायरिंग न होती तो वे हेरोइन ले जाने में कामयाब हो जाते।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें