विकास के दावे खोखले, सरकार जनविरोधी : सिंह
बाड़मेर
सेलाऊ में मंगलवार को भाजपा की ओर से आमसभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने कहा की पिछले तीन साल से विकास कार्य ठप पड़े है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के स्वीकृत कार्य करा कर कांग्रेस झूठी वाहवाही लूट रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की वसुंधरा सरकार ने चार बड़ी पेयजल योजना की सौगात दी। वसुंधरा राजे की देखरेख में चार योजनाओं का काम परवान चढ़ा। मोहनगढ़ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का पहला बजट भाजपा सरकार ने ही पारित कर काम को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा की राज्य की गहलोत सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में बाड़मेर लिफ्ट केनाल का कार्य पूरा नहीं करा पाए जिससे यह योजना आज भी अधूरी है। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ. जालम सिंह रावलोत ने कहा की कांग्रेस सरकार जन विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार को विकास से कोई सरोकार नहीं है। इस अवसर पर रूप सिंह राठौड़, हसन गागरिया ,रोशन खान, सवाई सिंह रामसर, सफी मोहम्मद, मिठन शाह, हिंदू सिंह, हीर सिंह भाटी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें