किसानों ने सांकेतिक धरना देकर जताया विरोध 

बाड़मेर
जिले में जिंदल समूह को आवंटित लिग्नाइट ब्लॉक को निरस्त कर भूमि अवाप्ति प्रक्रिया की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने मंगलवार को सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया। किसानों ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को ज्ञापन भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जालूराम बेनीवाल के नेतृत्व में भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसान मंगलवार सुबह कलेक्ट्री पहुंचे, जहां उन्होंने कंपनी की ओर से किए गए फर्जीवाड़े को लेकर सांकेतिक धरना दिया। धरना स्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए जालूराम बेनीवाल ने कहा कि जिंदल समूह ने भूमि पर मालिकाना हक के बिना ही बैंकों से कर्ज लेकर किसानों को मुआवजा बांटा है। ब्लॉक की नीलामी नहीं करने से सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। पर्यावरण नियमों को ताक पर रखते हुए कंपनी ने एक ही क्षेत्र में दो अलग- अलग नाम से भूमि अवाप्त की है जो गैर कानूनी है। 
उन्होंने कहा कि बीएलएम सीएल में 51 प्रतिशत शेयर आरएसएमएमएल और 49 प्रतिशत शेयर जिंदल समूह की राज वेस्ट पावर का है। एग्रीमेंट के अनुसार बीएलएम सीएल में सारा पूंजी निवेश राज वेस्ट पॉवर लि. को अपने स्तर पर करना था। जबकि कंपनी ने 1260 करोड़ रुपए का बैंकों से कर्जा ले लिया। इस तरह निजी कंपनी का निजी निवेश शून्य हो गया। बेनीवाल ने कहा कि किसानों के हितों के साथ कंपनी ने कुठाराघात किया है। अब किसान आर पार की लड़ाई लडेंग़े। इस दौरान किसानों ने कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान यूनियन ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि भूमि अवाप्ति प्रक्रिया में अधिनियम के नियमों की पूर्ण पालना नहीं की गई है। भूमि अवाप्ति से पूर्व पुनर्वास एवं रोजगार नीति 2007 को लागू नहीं किया गया, जिससे किसान शरणार्थी बन गए हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि लिग्नाइट ब्लॉक की पुन: नीलामी के जरिए आवंटन नहीं होने, भूमि अवाप्ति की सीबीआई से जांच नहीं किए जाने तक बेदखल नहीं किया जाए,अन्यथा किसान आंदोलन को उग्र करेंगे। इस मौके बड़ी तादाद में किसान मौजूद थे।जालूराम बेनीवाल  के अनुसार लिग्नाइट ब्लॉक जालिपा व कपूरड़ी का आवंटन रद्द कर फिर से नीलामी प्रक्रिया होनी चाहिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top