शूटिंग कर डेढ़ करोड़ ले भागी कंपनी
जयपुर।
जयपुर में संजय दत्त पर फिल्माई गई "शेर" फिल्म की शूटिंग के खर्चे के नाम पर दिए गए करीब डेढ़ करोड़ रूपए के चेक बाउंस होने का मामला सामने आया है। चेक अनादरित होने के बाद जब पीडित ने चेक देने वाले कंपनी के पदाधिकारियों से संपर्क किया तो उन्हें धमकी मिली। इसके बाद पीडित ने जालूपुरा थाने पहुंच कर सिने कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
6 जुलाई को फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के बाद कंपनी के पदाधिकारी डीएच मेहता व हीरेन गांधी की ओर से शूटिंग में रहने-खाने व अन्य मदों में हुए खर्चे के एवज में सुरेंद्र को एक करोड़ 58 हजार रूपए के चेक दिए गए। इन चेक को जब बैंक में लगाया गया तो अनादरित हो गए। चेक अनादरित होने की जानकारी कंपनी को देते हुए पैसे मांगे गए,तो मुंबई आने पर देख लेने व अच्छा नहीं होने की धमकी दी गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें