टी-20 में भारत का जीत से आगाज 
कोलम्बो।
भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रेमदासा स्टेडियम में बुधवार को खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के चौथे संस्करण के अपने पहले ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान को 23 रनों से हरा दिया। भारत ने अफगान टीम के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में वह 19.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। भारतीय पारी में शानदार अर्द्धशतक बनाने वाले विराट को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

अफगानिस्तान हारा पर दिल जीता
अफगान टीम भले ही भारत के हाथों हार गई लेकिन उसने अपनी संघर्षशक्ति की बदौलत सुनहरे भविष्य के लिए आशाएं पैदा की हैं और लोगों का दिल जीता है। भारतीय टीम को अपने प्रदर्शन में निखार लाना होगा नहीं तो वह एक बार फिर 2007 का इतिहास दोहराने से चूक जाएगी। इसकी वजह अफगानिस्तान जैसी अनुभवहीन टीम के खिलाफ भारतीय टीम की बल्लेबाजी नाकामी है। पहले खेलते हुए भारत ने अफगान टीम के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था, जो उसकी प्रतिष्ठा और अफगान टीम के आगे उसकी हैसियत के लिहाज से कुछ मायने नहीं रखता। और तो और इस स्कोर के जवाब में खेलते हुए अफगान टीम ने भारतीय गेंदबाजी का माखौल उड़ाया और 136 रन बनाने में सफल रही। अफगान टीम ने 19.3 ओवरों तक भारतीय टीम को जीत के लिए इंतजार कराया।

नबी की साहसिक बल्लेबाजी
अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने साहसी तरीके से बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 31 रन बनाए जबकि करीम सादिक ने 26 और कप्तान नवरोज मंगल ने 22 रन जोड़े। इसके अलावा मोहम्मद शाहजाद ने भी 18 रनों का योगदान दिया। नबी ने अपनी 17 गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए।

युवी और बालाजी चमके
भारत की ओर से युवराज सिंह और लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि रविचंद्रन अश्विन के खाते में दो विकेट आए। इरफान पठान ने भी एक विकेट झटका। बालाजी ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर भारत की जीत पक्की की।

भारत का निराशाजनक प्रदर्शन
इससे पहले भारत ने फार्म में चल रहे विराट कोहली (50) के शानदार अर्धशतक के बावजूद निराशाजनक प्रदर्शन किया और अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ टवंटी-20 विश्व कप के अपने ग्रुप ए के पहले मैच में पांच विकेट पर 159 रन ही बना सका। विराट ने 39 गेंदो में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए जबकि सुरेश रैना ने 33 गेंदों में छह चौकों के सहारे 38 रन बनाए। गौतम गंभीर ने 10 वीरेन्द्र सहवाग ने आठ, युवराज सिंह ने 18 और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने नाबाद 18 रन बनाए। धोनी ने पारी की आखिरी दो गेंदो पर चौका और छक्का उड़ाते हुए भारत को 159 तक पहुंचाया। 

16 अतिरिक्त रनों का मिला फायदा
भारत के स्कोर में 16 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा जिसमें 14 वाइड थीं। लेकिन तारीफ करनी होगी अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जिन्होंने सटीक लाइन लैंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाजों को रोके रखा। यदि फील्डरों ने चार कैच न टपकाए होते और सीमारेखा पर ढीला क्षेत्ररक्षण नहीं हुआ होता तो भारत का स्कोर कहीं दयनीय दिखाई देता।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top