"चन्द्रभान की सभा में हंगामे के पीछे भाजपा" 
जयपुर। चूरू के सुजानगढ़ में रविवार को आपणी योजना द्वितीय फेज के शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ चन्द्रभान के भाष्ाण के बीच हंगामा बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं की शह पर किया गया था। हंगामा होने के बाद पीसीसी पदाधिकारियों ने जो पड़ताल की है,यह उसका निष्कर्ष है। पीसीसी पदाधिकारियों ने कहा कि रविवार को स्कूलों की छुट्टी होती है, फिर भी सभा में स्कू ली छात्राओं को स्कू ल ड्रेस में लाया गया, ताकि कार्यक्रम में हंगामा किया जा सके। 
टीचर भी बीजेपी बैकग्राउंड वाली
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुजानगढ़ में हुई घटना का विश्लेष्ाण व कारणों की पड़ताल होती रही। स्थानीय कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट पदाधिकारियों को मिली, तो बात कुछ और ही निकली। पदाधिकारियों के मुताबिक स्कूली छात्राओं को वहां योजना के तहत ही लाया गया था। एक बीजेपी बैकगाउंड की महिला टीचर छात्राओं को लेकर आई थी। स्कू ल की टीचर स्कू ल में महिला शिक्षक लगाने की मांग कर रही थी। जबकि एक दिन पहले ही कलक्टर ने स्कू ल में टीचरओं को नियुक्ति दे दी थी। इससे साफ पता चलता है कि हंगामा सुनियोजित था। 
धरी रह गई जासूसी
चूंकि अभी तक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान की जितनी भी सभाएं या भाष्ाण हुए हैं,उनमें हंगामा जरूर हुआ है। रविवार को सुजानगढ़ में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्य प्रभारी मुकुल वासनिक को भी आना था। लिहाजा पीसीसी पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि वहां कार्यक्रम के दौरान कुछ न हो। पदाधिकारियों को एक दिन पहले ही डॉ चन्द्रभान के दौरे वाली जगहों पर भेजा गया लेकिन वे हंगामा करने वालों की समय से पहले पहचान नहीं कर सके और न ही उनके बारे में सूचनाएं जुटा सके। इसके चलते प्रदेशाध्यक्ष के भाष्ाण के दौरान हंगामा हुआ। पीसीसी के एक पदाधिकारी ने तो यहां तक कहा कि कार्यक्रम में हंगामा कराने के लिए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौन स्वीकृति थी, जिसके चलते ऎसा हुआ।
अब होगी टीचर पर कार्रवाई 
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. खानूखान बुधवाली का कहना है कि हमने पड़ताल कर ली है। हंगामा भाजपा वालों की शह पर हुआ था। जो मांग एक दिन पहले ही पूरी कर दी गई,उस मांग के लिए छात्राओं ने एक टीचर के इशारे पर हंगामा किया। टीचर के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलक्टर को कहा गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें