प्रतिभा पाटिल से गिफ्ट लौटाने को कहा 

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील विवादों में घिरती जा रही हैं। सूचना का अधिकार (आरटीआई) में सामने आने पर कि प्रतिभा अमरावती स्थित अपने घर ऎसी कई भेंट ले गई हैं जो उन्हें तब मिली थीं जब वे राष्ट्रपति थीं, राष्ट्रपति भवन ने कार्रवाई की है।


13 जनवरी तक लौटाने होंगे उपहार 
आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने अपनी अर्जी में कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति को आगामी 13 जनवरी तक ये उपहार लौटा देने चाहिएं। इस अर्जी के जवाब में राष्ट्रपति भवन ने कहा है कि सभी उपहार 13 जनवरी तक वापिस ले लिए जाएंगे। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव के अनुसार यह निर्णय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालते ही लिया था।

कोई सूचना नहीं मिली 
हालांकि पाटिल परिवार का कहना है कि उन्हें राष्ट्रपति भवन से इस बारे में अभी तक कोई संदेश नहीं मिला है। 

कलाम ने डीआरडीओ में डिस्प्ले कराए थे उपहार 
पाटिल के पूर्ववर्ती एपीजे अब्दुल कलाम भी उपहार राष्ट्रपति भवन से बाहर ले गए थे लेकिन उन्होंने इन उपहारों को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में प्रदर्शन के लिए रखवाया था जहां वे काम करते थे। 

सरकार में जमा कराने की है परंपरा 
परंपरागत तौर पर राष्ट्रपति व अन्य उच्च पदाधिकरी उन्हें मिलने वाले उपहारों को सरकार में जमा करवा देते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top