धोनी-सहवाग में फिर छिड़ी कोल्ड वॉर? 

कोलंबो। 
क्या टीम इण्डिया में फिर से दरार आ गई है? क्या टीम इण्डिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के बीच फिर से कोल्ड वॉर शुरू हो गई है? ये सवाल इसलिए खड़े हुए है क्योंकि टी-20 विश्वकप में इंग्लैण्ड के खिलाफ मैच के दौरान टीम में शामिल नहीं किए जाने से सहवाग नाराज हैं। 

फर्स्ट पोस्ट डॉट कॉम के मुताबिक जब पूरी टीम नेट प्रैक्टिस कर रही थी तब सहवाग आखिरी बैंच पर बैठे हुए थे। तीन घंटे की प्रैक्टिस के दौरान सहवाग दर्शक की तरह मैदान में बैठे रहे। न तो उन्होंने पैड पहनकर बल्लेबाजी की और न ही गेंदबाजी। सहवाग साथी खिलाडियों से कटे-कटे नजर आ रहे थे। सहवाग का ऎसा स्वभाव नहीं हैं। 

पहले खबर आई थी कि सहवाग की अंगुली में चोट लगी है इसलिए उन्होंने अभ्यास नहीं किया लेकिन उनकी चोट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। धोनी और सहवाग के बीच का मनमुटाव नया नहीं है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान धोनी ने रोटेशन पॉलिसी अपनाई थी। इस पॉलिसी के तहत वरिष्ठ खिलाडियों को एक एक बार बाहर बिठाया गया था। इससे सहवाग नाराज हो गए थे। उन्होंने खुले आम धोनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उस समय यह भी खबर आई थी कि सहवाग टीम में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top