बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर सस्ते 
नई दिल्ली। आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए केंद्र ने शुक्रवार को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर पर सभी शुल्क खत्म कर दिए। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर सीमा शुल्क व उत्पाद शुल्क हटा लिया गया है। 
चिदंबरम ने कुछ राज्यों द्वारा सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या छह से बढ़ाकर नौ करने के फैसले का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल ही वित्तीय घाटा कम करने व अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के लिए कई उपायों की घोषणा की थी जिसमें एक परिवार द्वारा एक साल में सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या तय कर दी थी। सरकार ने प्रति परिवार एक साल में छह सिलेंडर की संख्या तय की थी। 
इस फैसले का विपक्ष सहित सरकार के सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस ने भी निंदा की थी। इस मसले पर तृणमूल ने सरकार से अपना समर्थन वापिस ले लिया था। वहीं विपक्ष सहित कई राजनीतिक दलों ने इसके विरोध में गुरूवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल भी की थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top