बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर सस्ते
नई दिल्ली। आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए केंद्र ने शुक्रवार को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर पर सभी शुल्क खत्म कर दिए। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर सीमा शुल्क व उत्पाद शुल्क हटा लिया गया है।
इस फैसले का विपक्ष सहित सरकार के सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस ने भी निंदा की थी। इस मसले पर तृणमूल ने सरकार से अपना समर्थन वापिस ले लिया था। वहीं विपक्ष सहित कई राजनीतिक दलों ने इसके विरोध में गुरूवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल भी की थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें