मां बनने वाली हैं शकीरा,पिता कौन? 

लास एंजिल्स।
प्रसिद्ध कोलंबियाई पाप गायिका शकीरा के घर में जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजेगी। शकीरा मां बनने वाली हैं। यह शकीरा का पहला बच्चा होगा। शकीरा (35) ने अपनी वेबसाइट पर बुधवार को लिखा "जैसा की आपमें से कुछ जानते हैं कि मैं और मेरे ब्वायफ्रेंड गेर्राड इस समय बहुत खुश हैं और अपने पहले बच्चे के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस समय हम सिर्फ इसी खुशी को अपना पूरा समय देना चाहते हैं और दूसरे सभी प्रायोजनों को किनारे करना चाहते हैं।

शकीरा ने अपने बच्चे के जन्म लेने की किसी तिथि की कोई घोषणा नहीं की है लेकिन उन्होंने बताया है कि वह इस सप्ताह लास वेगास में होने वाले एक संगीत समारोह में हिस्सा नहीं लेंगी। शकीरा के ब्वायफ्रेंड गेर्राड पि`े एक स्पेनी फुटबाल खिलाड़ी हैं और उनसे उम्र में दस वर्ष छोटे हैं। पिक्वेएफ्सी बार्सेलोना क्लब के लिए खेलते हैं। उनकी तथा शकीरा की मुलाकात वर्ष 2010 में हुई थी। शकीरा वर्ष 2006 में आए अपने गीत "हिप्स डोंट लाई" से अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियों में छा गई थीं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top