निवेदिता ने ड्रीमलाइनर उड़ा रचा इतिहास 
मुम्बई। 
एयर इंडिया की वरिष्ठ पायलट कैप्टन निवेदिता भसीन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ाने वालीं विश्व की पहली महिला बन गई हैं। एयर इंडिया में शामिल होने वाले दूसरे ड्रीमलाइनर विमान (वीटी-एएनडी) को निवेदिता अमरीका से उड़ाकर बुधवार को दिल्ली पहुंची। निवेदिता बी-787 विमान के लिए प्रशिक्षित विश्व की एकमात्र महिला पायलट हैं।निवेदिता 1984 में इंडियन एयरलाइंस में शामिल हुई थीं। उन्होंने 26 वर्ष की उम्र में 1990 को वाणिज्यिक विमान उड़ाकर विश्व के उaयन इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया था।एयर इंडिया का पहला ड्रीमलाइनर आठ सितम्बर को दिल्ली पहुंचा था जबकि तीसरा विमान इस महीने के अंत तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा इसी श्रेणी के पांच अन्य विमान साल के अंत तक एयरलाइन से जुड़ जाएंगे।
एयर इंडिया ने बुधवार को ड्रीमलाइनर की वाणिज्यिक उड़ान दिल्ली से चेन्नई और फिर बेंगलुरू के बीच शुरू कर दी। ड्रीमलाइनर विमान बिना रूके 16000 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top