कोर्ट मैरिज करेंगे सैफ-करीना
मुंबई।
कानून के मुताबिक 12 सितंबर के बाद दोनों 30 दिन के भीतर कभी भी शादी कर सकते हैं। इसका मतलब है कि दोनों 11 से 17 अक्टूबर के बीच कभी भी शादी कर सकते हैं क्योंकि शर्मिला टैगोर ने 18 अक्टूबर को पटौटी परिवार के मित्रों को दावत ए वलीमा के लिए बुलाया है।
परंपरा के मुताबिक शादी के बाद दो दिन बाद दावत ए वलीमा दिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक 16 अक्टूबर को औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सैफ के बांद्रा वाले घर पर रजिस्ट्रार को बुलाया जा सकता है। हालांकि बांद्रा कोर्ट के सूत्रों ने बताया है कि रजिस्ट्रार को सैफ के घर बुलाए जाने के संबंध में कोई अनुरोध नहीं मिला है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें