न्यूड फोटो खींच किया सेक्स के लिए मजबूर 
जयपुर। 
home newsब्रह्मपुरी थाने इलाके में एक विवाहिता की नग्न फोटो खींच कर सार्वजनिक करने का दबाब बनाते हुए दो साल तक उससे बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया गया है। पत्नी पर शक होने पर जब पति ने मामले की खुद पड़ताल की,तो खुलासा हुआ कि उसका ही रिश्तेदार उसकी पत्नी का दो साल से देह शोषण कर रहा है। इसके बाद वह पत्नी के साथ थाने पहुंचा और घटना की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। 

रिश्तेदार ने ही पीठ में छुरा घोंपा
जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी थाना इलाका निवासी तीस वर्षीया विवाहिता अपने पति के साथ करीब दो साल पहले दौसा प्लॉट खरीदने के लिए गई थी। उसके साथ उसकी भाभी का भाई भी मौजूद था। वहां दिनभर प्लॉट देखने के बाद युवती व उसका पति रात को रिश्तेदार के घर पर ही रूके। इस दौरान रिश्तेदार ने युवती के पति को शराब पिला दी। 

न्यूड फोटो खींच कर डाला दबाव
जब पति नशे में धुत हो गया,तो पत्नी को भी नशीला पदार्थ खिला कर उसने बेहोश कर दिया और नग्न अवस्था में उसके फोटो खींच लिए। अगले दिन सुबह दंपती अपने घर लौट आए। कुछ दिनों बाद आरोपी ने युवती को उसकी नग्न तस्वीरें दिखाते हुए अपने साथ संबंध बनाने का दबाव डाला और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद तो यह सिलसिला चलता रहा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top