वीरेन्द्र सहवाग की कप्तानी से छुट्टी 
नई दिल्ली।
वीरेन्द्र सहवाग अब दिल्ली डेयर डेविल्स टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। सहवाग की जगह श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। डेयर डेविल्स टीम की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। वेबसाइट के मुताबिक खुद सहवाग ने कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त करने की मांग की थी। सहवाग का कहना है कि वह फ्री होकर खेलने के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं। 
सहवाग आईपीएल के पांच संस्करणों में से चार संस्करणों में दिल्ली की टीम की कप्तानी कर चुके हैं। अगले महीने होने वाली चैंपियंस लीग(टी-20)में मेहला टीम के कप्तान होंगे। दिल्ली की टीम के मेंटर टीए सेकर ने कहा कि सहवाह अब अपना पूरा ध्यान बल्लेबाजी पर लगाना चाहते हैं। ऎसा पहली बार नहीं है जब सहवाग ने बल्लेबाजी पर ध्यान देने को वजह बताते हुए टीम की कप्तानी छोड़ी है। इससे पहले 2010 में भी उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। उस वक्त गौतम गंभीर को कप्तान बनाया गया था। 
दिल्ली डेयर डेविल्स को कोलकाता नाइट राइटर्स के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। दिल्ली का पहला मैच आईपीएल 2012 की चैंपियन केकेआर से होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top