तीन दिवसीय चैतन्य शिविर में पहुंचे भागवत
जयपुर।

यह शाम को छह बजे तक चलेगी। इसमें प्रदेश भाजपा की ओर से महामंत्री सतीश पूनिया और सदन में भाजपा विधायक दल के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा संघ से जुड़े बीजेपी, वीएचपी, विद्या भारती, सेवा भारती, वनवासी कल्याण परिष्ाद, भामसं सहित 55 संगठन के पदाघिकारी भी इसमें शामिल हुए हैं।
बैठक और शिविर के दौरान भाजपा के प्रमुख नेता सरसंघ चालक मोहन भागवत को प्रदेश भाजपा की कार्यप्रणाली से अवगत कराएंगे। साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में पार्टी की तैयारियों की जानकारी भी देंगे। बैठक के दौरान संघ और भाजपा के मनमुटाव को लेकर चल रही बातों पर पार्टी पदाघिकारी अपना स्पष्टीकरण देंगे।
मुख्य रूप से प्रदेश भाजपा में संगठन महामंत्री के पद पर संघ के प्रचारक की नियुक्ति को लेकर पदाघिकारी संघ प्रमुख से अनुमति मांग सकते है। उनका मानना है कि अगले विधानसभा चुनाव में इस पद पर कार्यरत संघ प्रचारक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें