चंद्रभान करेंगे अब सभी जिलों का दौरा
जयपुर.
कांग्रेस संगठन के कार्यक्रमों की धीमी रफ्तार को तेज करने के लिए अब प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान ने खुद जिलों का दौरा करने का फैसला किया है। पीसीसी में सोमवार को हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में सघन जनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेशाध्यक्ष ने 19 नवंबर तक सभी 33 जिलों का दौरा करने का फैसला किया। बैठक में यह भी तय हुआ कि नवंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक सम्मेलन पूरे किए जाएं। 15 सितंबर तक सभी ग्राम पंचायत कमेटियों का गठन, बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति और ब्लॉक प्रवक्ता नियुक्त करने का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें