ग्राम्यांचलों में अवर्षा से उत्पन्न हालातों का लिया जायजा, ग्रामीणों से की चर्चा 
जैसलमेर, 













भारत सरकार की टीम (आईएमसीटी) ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और वर्षा के अभाव में उत्पन्न सूखे के हालातों के बारे में जानकारी ली। इस टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही जगह-जगह पर ग्रामीणों से चर्चा की और सूखे की स्थितियों के साथ ही परिवेशीय सम-सामयिक हालातों से रूबरू हुए। 
इस टीम में शामिल भारत सरकार के अधिकारियों में केन्द्रीय कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव यू.के. सिंह, पेयजल मंत्रालय में सलाहकार सुधीर सक्सेना, निदेशक(कृषि, अनाज) डॉ. जे.पी. सिंह,निदेशक(पशुपालन) डॉ. हरबंशसिंह तथा अवर सचिव(ग्रामीण विकास) आर.आर. मीणा ने जिला कलक्टर शुचि त्यागी, राजस्थान सरकार के अतिरिक्त निदेशक(महानरेगा) एन.के. गुप्ता तथा अन्य अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और जानकारी ली। 

जन प्रतिनिधियों ने दी सूखे की जानकारी 

दौरे में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने भी टीम को जिले के हालातों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर, जैसलमेर यूआईटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर, जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी आदि जन प्रतिनिधियों ने समय पर वर्षा नहीं होने की स्थिति में पैदा हुई सूखे की स्थिति से उत्पन्न समस्याओंं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

जिलाधिकारियों ने कराया अवगत 

इस दौरान जैसलमेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ थे। टीम ने क्षेत्रीय समस्याओं एवं वर्तमान हालातों पर विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए जिले के प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों से भी वस्तुस्थितियों की जानकारी ली। विभिन्न अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। 

खेतों में पहुंच कर देखा फसलों का खराबा 

केन्द्रीय अध्ययन दल ने विभिन्न स्थानों पर रेतीले रास्तों से होकर खेतों में पहुंच कर बोयी फसलों के खराबे की भी मौके पर जानकारी ली और किसानों से बातचीत की। बरमसर में टीम ने स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की और फसलों के सूखने, सूखे की वजह से उत्पन्न समस्याओं आदि पर ग्रामीणों के विचार जाने। 
बाद में बरमसर पंचायत में ही पोहड़ा में टीम ने देवीसिंह के खेत में पहुंच कर ग्वार की खराब हुई फसल के बारे में जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने उगे हुए पौधों को उखाड़ कर भी देखा तथा इनके बारे में कृषि वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञ अधिकारियों से तकनीकि जानकारी ली। 

पशुओं के लिए चिकित्सा एवं पोषण प्रबन्धों को जाना 

चौधरिया गांव में टीम के सदस्यों ने पशुओं के लिए चिकित्सा सुविधा, पेयजल प्रबन्धन और ग्रामीणों की आजीविका आदि के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की। टीम ने वहीं पर पशुओं के लिए बनी खेली को देखा तथा इसकी सराहना की। 

काठौड़ी में भावभीना स्वागत-अभिनंदन 

काठौड़ी गांव में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्रामीणों ने खूब आवभगत करते हुए केन्द्रीय दल का स्वागत-अभिनंदन किया और ग्रामीणों की जरूरतों, अवर्षा से उत्पन्न हालातों, ग्रामीण विकास को नई गति प्रदान करने के लिए आवश्यकताओं आदि पर बातचीत की। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जैसलमेर जिले में अब तक हुई वर्षा की स्थिति के बारे में दल को आँकड़ोवार विस्तृत जानकारी दी और कृषि, पशुपालन, लोक जीवन, परिवेश आदि पर इस वजह से पड़े प्रभावों के बारे में बताया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top