स्टूडेंट्स को फ्री में लैपटॉप देगी कांग्रेस
अहमदाबाद।
कांग्रेस ने कहा है कि अगर वह सत्ता में आई तो स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप देगी। यह घोषणा गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया व शंकर सिंह वघेला ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी ने अपने एजेंडे की घोषणा की। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 12 सूत्रीय एजेंडा तय किया है।
उन्होंने कहा कि ऎसे किसी भी स्कूल को स्वीकृति नहीं दी जाएगी जिसमें प्लेग्राउंड व लाइब्रेरी न हो। सेल्फ फाइनेंन्स्ड कॉलेजों में पढ़ने वाले गरीब व मध्यवर्गीय स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के लिए विशेष विद्यानिधि कोष की स्थापना की जाएगी।
दोनों नेताओं ने कहा, भाजपा के पिछले 17 साल के शासन में सेल्फ फाइनेंन्स्ड शिक्षण संस्थानों के तहत लूटने वाले शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा मिला है। ऎसे संस्थानों की फीस मध्यवर्ग के लोगों की पहुंच से बाहर है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें