फ्रांसीसी की अस्मत से खेलने वाला गिरफ्तार
जयपुर।
राजस्थान भ्रमण के दौरान एक फ्रांसीसी युवती के साथ शेखावाटी के मंडावा में छेड़छाड़ और उसके साथ लूटपाट की घटना के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। झुंझुनू जिले की मंडावा थाना पुलिस की इस कार्रवाई के बाद युवती ने राहत की सांस ली है,लेकिन भारतीय संस्कृति और पुलिस प्रशासन की जो छवि विदेशी मेहमानों के सामने बनी है,वह बदनुमा दाग से कम नहीं है।
जानकारी के अनुसार एक ऑटो चालक ने यहां घूमने आई फ्रांस की एक युवती की अस्मत तक लूटने की हिम्मत कर डाली। पुलिस तुरंत कार्रवाई करने की बजाय मामले को दबाने का प्रयास करती रही। आखिर पीडिता ने पहले पुष्कर और फिर जयपुर पुलिस के समक्ष पेश होकर लिखित में अपनी शिकायत दी तब जाकर मण्डावा पुलिस ने घटना के 25 दिन बाद मामला दर्ज किया।
यह था मामला
आरोपी जाकिर अली खान ऑटो चालक है और पीडित फ्रांसीसी युवती को मंडावा घुमाने के बहाने ऑटो में लेकर गया था। उसी दौरान उसने युवती के साथ अभ्रदा की और 3 हजार रूपए भी छीन लिए। आरोपी ऑटो चालक झुंझुनूं के फूटला बाजार का रहने वाला है। थानाघिकारी बीएस चाहर ने बताया कि फ्रांस निवासी युवती 8 अगस्त को मण्डावा घूमने आई थी,तभी जाकिर ने इस नापाक हरकत को अंजाम दिया।
पहले भी हुए शर्मसार
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय भले ही अपने इनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन पर करोड़ों खर्च कर भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के जतन कर रहा हो,लेकिन गाहे-बगाहे भारतीय संस्कृति की छवि पर दाग लगते रहे है।
-8 अगस्त 2007 को सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में जयपुर के लपका गिरोह ने ब्रिटेन के पर्यटक क्लाइड डंकन को राजस्थानी शादी दिखाने का झांसा देकर बंधक बनाया और रूपए लूट लिए।
-8 मार्च 2006 को मण्डावा में विदेशी पर्यटक जर्मनी निवासी युवती के साथ एक शिक्षक ने अश्लील हरकत की।
-17 जनवरी 2006 को मण्डावा में नवलगढ़ में विदेशी पर्यटक लंदन निवासी तारा ऎलन के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया।
-17 अगस्त 2006 को नवलगढ़ के बावड़ी गेट क्षेत्र की हवेली में विदेशी पर्यटक फ्रांसीसी युवती के साथ छेड़छाड़ व कैमरा छीना।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें