स्कूल में दूषित पानी, 300 बच्चे बीमार
मुण्डावर/अलवर।
यहां के चिरूणी गांव के एक निजी विद्यालय के करीब 300 बच्चे दूषित पानी पीने से बीमार हो गए। बच्चों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 4 बच्चों को अलवर रैफर किया गया। सभी खतरे से बाहर हैं। चिकित्सा विभाग ने पानी का नमूना लेकर टंकी सील कर दी है। डीईओ ने जांच टीम गठित की है।
इसी दौरान उन शिक्षकों की भी तबीयत बिगड़ गई। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक व बच्चों को तत्काल सामुदायिक अस्पताल पहुंचा प्रशासन को सूचित किया। जिला कलक्टर ने बताया कि स्कूल की की टंकी से पानी का नमूना लेकर टंकी को सील करा दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही बच्चों के बीमार होने का कारण पता लगेगा।
जांच के बाद कार्रवाई
इस मामले की जांच के लिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम व राजकीय उमावि. मुण्डावर के प्रधानाचार्य को लगाया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमलेश कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक प्रथम, अलवर
सेल्फॉस जैसी गंध!
मौके पर ग्रामीण पानी में सेल्फॉस जैसी दुर्गन्ध बता रहे थे। जबकि अलवर सीएमएचओ डॉ. के. के. मीणा का कहना है किपानी में जहर की पुष्टि नहीं हुई है। पानी का नमूना एफएसएल जयपुर भेजा है। जलदाय विभाग ने भी पानी का नमूना लिया है। उन्होंने बताया कि टंकी में काई भी जमी थी। स्कूल संस्था प्रधान अरूण कुमार शर्मा ने टंकी में जहरीला पदार्थ मिलाने की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें