भाभी ने ठुकराया तो पांच को भून डाला
नई दिल्ली।
शादी-शुदा महिला से ठुकराए जाने पर दिल की चोट इतनी गहरी लगी कि एक आशिक ने पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार रेणु की दो साल पहले नवीन से शादी हुई थी। शादी के बाद नवीन के रेणु के साथ नाजायज संबंध बन गए। जब रवि ने रेणु पर शादी का दबाव डाला तो उसने इनकार कर दिया। नवीन बिंदापुर में एक किराए के मकान में रहने लगा और वह लगातार रेणु से मिलने आता रहा। सोमवार को रवि रेणु से उसकी बहन का हाथ मांगने आया था।
पुलिस के अनुसार रेणु को सुबह 9.10 बजे छाती व सिर में गोली मारी गई। वहीं बीच-बचाव करने आई मकान मालकिन शीला के सिर में गोली मारी गई।
शीला के बेटे दिनेश के अनुसार गोलियों की आवाज सुनकर वह दौड़कर वहां आया। उसने एक व्यक्ति को भागते हुए देखा जिसके दोनों हाथों में पिस्तौल थी। दिनेश ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन रवि ने उसे जान से मारने की धमकी दी तथा कार में सवार हो वहां से चला गया।
गाजियाबाद व दिल्ली पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि रवि की आपराधिक पृष्ठभूमि है या नहीं क्योंकि हत्या के लिए उसने ऑटोमेटिक पिस्टल काम में ली तथा सभी की कनपटियों पर गोली मारी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें