कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू : पठान
बाड़मेर
मुस्लिम मुसाफिर खाने में सोमवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आमीन पठान ने मुस्लिम बंधुओं से कहा कि राज्य में कांग्रेस के चार साल के शासन में मुसलमानों की तकदीर तो नहीं बदली, बदहाली जरूर आई हैं। सच्चर आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मुसलमानों की मुफलिसी दलितों से भी खराब है। कांग्रेस की अभी से उलटी गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेस की नीयत मुसलमानों को वोट बैंक की तरह काम में लेना है।
पठान ने कहा कि भाजपा ने अल्पसंख्यकों पर विश्वास किया है। उस विश्वास को कायम रखते हुए भाजपा को मजबूत करें। उन्होंने कहा राजस्थान में कांग्रेस का सफाया तय है। राजस्थान में 60 हजार अल्पसंख्यकों को जोड़ा व 40 हजार को और जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है। पूर्व मोनीटरिंग सलाहकार लाधुराम विश्नोई ने कहा कि अब अल्पसंख्यक कांग्रेस की गलत नीतियों से परेशान हो सही वक्त का इंतजार कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर परबत सिंह ने कहा कि भाजपा तहेदिल से अल्पसंख्यकों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रही है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि अब वक्त आ गया है मुस्लिम जाति का विकास होना चाहिए। पूर्व प्रदेश मंत्री स्वरूप सिंह राठौड़ ने विचार व्यक्त किए। अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि थार एक्सप्रेस का बाड़मेर में ठहराव एवं नेशनल हाइवे-15 की पाबंदी को हटाया जाए। वीजा नियमों में सरलीकरण कर सुरक्षा मामलों का पूर्ण ध्यान रखकर लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखना।
कार्यक्रम में ये थे मौजूद : पूर्व विधायक तगाराम चौधरी, भाजपा नेता मृदुरेखा चौधरी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हमीर सिंह भायल, तरुण राय कागा, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष तेजदान चारण, पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका शंकरलाल कोली, पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी, कैलाश बेनीवाल, मौलवी ताज मोहम्मद, अशरफ अली, मौलवी अब्दुल, करीम अनवर फारुक हाडा, यासीन पठान, बशीर खां, अब्दुल रहमान खिलजी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें