महिपाल को मिली पैरोल,मां को देंगे मुखाग्नि
जयपुर।
भंवरी देवी मामले में जोधपुर जेल में बंद पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को कोर्ट ने मां की अंत्येष्ठि के लिए पैरोल पर जयपुर ले जाने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने उन्हें अंत्येष्ठि से तीये की बैठक तक तीन दिन की पैरोल दी है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदेरणा की पत्नी और महिपाल की मां छोटी देवी का मंगलवार सुबह निधन हो गया था। वे लम्बे समय से बीमार थी।
जानकारी के अनुसार मां के निधन के बाद महिपाल मदेरणा ने एक महीने की अंतरिम जमानत की मांग की थी,लेकिन कोर्ट ने महिपाल को पुलिस अभिरक्षा में मां की अंत्येष्ठि में ले जाने और तीये की बैठक के बाद वापस जेल में लाने के निदेश जारी किए है। वह पुलिस अभिरक्षा में मां की अंत्येष्ठि में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है महिपाल मदेरणा समेत पूर्व विधायक मलखानसिंह विश्नोई भी भंवरी देवी सेक्स स्कैंडल में जेल में हैं। कोर्ट के आदेश पर महिपाल को जयपुर जेल में भेजा जाना था लेकिन कमर दर्द की वजह से फिलहाल जोधपुर जेल में ही हैं। जबकि मलखान सिंह को जोधपुर से अजमेर जेल शिफ्ट कर दिया गया है।
जयपुर में होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार परिजनों में आपसी विचार-विमर्श के बाद छोटी देवी का अंतिम संस्कार जयपुर में ही किए जाने का निर्णय लिया गया है। छोटी देवी के निधन की सूचना मिलते ही उनके जालूपुरा स्थित बी-6 निवास पर सांत्वना देने पहुंचे लोगों का तांता लग गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मदेरणा परिवार को शोक संदेश भेजकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें