अक्षय बने पापा,घर आई नन्ही परी 

मुंबई। बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार अक्षय दूसरी बार पिता बन गए है। अक्षय के लिए दोहरा खुशी का मौका है, एक तरफ तो उनकी "ओह माइ गॉड" रिलीज होने वाली है जिसमें अक्षय खुद भगवान बने है वहीं उनके घर लक्ष्मी आई है। 

अक्षय की पत्नी टि्वंकल खन्ना ने मंगलवार सुबह ब्रीच केंडी हास्पिटल में बेटी को जन्म दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार टि्वंकल की डिलीवरी नॉर्मल है और मां व बेटी दोनों ठीक है। अक्षय के 10 साल का बेटा आरव है। बेटी के जन्म पर अक्षय और टि्वंकल बहुत खुश है। 

अक्षय फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म "ओएमजी" के प्रमोशन में बिजी है। वे सोमवार रात को भी फिल्म के प्रमोशन इवेंट में थे। हालांकी बीच में ही इवेंट को छोड़कर अपनी पत्नि के पास हास्पिटल पहुंचे। सोमवार को फिल्म के सिलसिले में जयपुर भी आए थे। अक्षय व टि्वकल को ढ़ेर सारी बधाईयां।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top