पार्टी मनमोहन के साथ: सोनिया 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपीए सरकार के आर्थिक सुधारों का जमकर बचाव किया है। कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में सोनिया ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रिटेल में एफडीआई सहित अन्य फैसले जरूरी थे। सोनिया ने कहा कि आर्थिक सुधारों पर कोई रोल बैक नहीं होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार को कोई खतरा नहीं है। 

भाजपा पर फिर बोला हमला

सोनिया ने भाजपा पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाया है। सोनिया ने कहा कि भाजपा को जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाई चाहिए। कुछ सप्ताह पहले सोनिया ने भाजपा पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। सोनिया ने कहा था कि भाजपा का संसद को न चलने देना ब्लैकमेलिंग जैसा है। 

कोर ग्रुप की बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता जर्नादन दि्वेदी ने कहा कि कांग्रेस फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। आर्थव्यवस्था को मजबूर करने के लिए आर्थिक सुधार कार्यक्रम जारी रखने की जरूरत है। सरकार को कड़े कदम उठाने ही पड़ेंगे। जब तक अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी तब तक ग्रामीण विकास के लिए फ्लैगशिप कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू नहीं किया जा सकता। बैठक में अलग तेलंगाना के मसले पर कोई बातचीत नहीं हुई। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 30 सदस्य शामिल हुए। 

राहुल के रोल पर नहीं हुआ फैसला

उम्मीद थी कि बैठक में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की नई भूमिका को लेकर कोई फैसला हो सकता है लेकिन बैठक में इस पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। काफी समय से कहा जा रहा है कि राहुल गांधी को जल्द ही पार्टी या सरकार में बड़ी भूमिका मिल सकती है। राहुल गांधी या तो मंत्री बनेंगे या फिर कांग्रेस में नंबर 2 की पोजिशन मिलेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top