महिलाओं को छेड़ा,बाल खींचे और फरार
जयपुर। जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने में नाहरगढ़ स्थित एक रेस्टोंरेट के समीप खुलेआम महिला से छेड़छाड़ व मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार रात बजाज नगर थाने के महावीर नगर निवासी दीपक कुमार अपनी पत्नी व एक मित्र के साथ नाहरगढ़ घूमने आए थे।
दीपक अपनी पत्नी व महिला मित्र के साथ जब एक रेस्टोरेंट की ओर आ रहे थे तभी आधा दर्जन युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने गाड़ी में बैठी महिलाओं के बाल पकड़कर खींचे और अभद्रता करना शुरू कर दिया। उन्होंने महिलाओं को पहाड़ से नीचे फेंकने की भी धमकी दी। महिलाओं ने जब हल्ला मचाया तो युवक मौके से फरार हो गए।
इसके बाद दीपक ने फोन से पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना संबंधित साक्ष्य जुटाते हुए गजानंद,महेंद्र और सुनील को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पीडित पक्ष की ओर से घटना में पांच युवकों के शामिल होने की जानकारी दी गई थी। अभी तीन को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो युवकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें