रेल को लेकर कांग्रेस-डीएमके में ठनी!
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में संभावित फेरबदल को लेकर कांग्रेस और डीएमके में ठन गई है। सूत्रों के मुताबिक डीएमके मलाईदार मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है।वहीं कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं है। ए राजा और दयानिधि मारन के इस्तीफे से डीएमके के कोटे के दो मंत्री पद खाली हैं।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने डीएमके से दो नाम देने को कहा था लेकिन डीएमके ने अभी तक नाम नहीं भेजे हैं। डीएमके के इस रूख से कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है। कांग्रेस का कहना है कि इस मामले पर फैसला डीएमके को ही लेना है। सूत्रों के मुताबिक डीएमके के एक धड़े का मानना है कि अगर यूपीए सरकार में पार्टी के दो और मंत्री बन गए तो तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता इसका फायदा उठा सकती है।
वह प्रदेश में यह दुष्प्रचार करेगी कि डीएमके भ्रष्ट यूपीए सरकार से फायदा उठा रही है। इसलिए करूणानिधि ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। केन्द्र सरकार में फिलहाल डीएमके का एक कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्री हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें