हिना के इश्क में बागी हुए बिलावल! 
इस्लामाबाद। 
पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो के इश्क के चर्चे जोरों पर हैं। ढाका से प्रकाशित साप्ताहिक टेबलॉयड "वीकली" ने पश्चिमी खुफिया एजेंसी के हवाले से रविवार को खबर छापी, जिसके मुताबिक बिलावल हिना के निकाह रचाने की जिद कर रहे हैं। इसे लेकर बिलावल के पिता जरदारी से मनमुटाव चल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि बिलावल के लिए हिना भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को खत्म करने का मन बना चुकी हैं। 

खार खा बैठे जरदारी
चर्चा है कि जरदारी नहीं चाहते कि बिलावल दो बच्चों की मां हीना से निकाह करे। वे मानते हैं कि इससे बिलावल के राजनीतिक करियर व पाक पीपुल्स पार्टी ( पीपीपी) के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा। खबर है कि हिना के पतिकी कंपनी के 7 करोड़ रूपए टैक्स चोरी मामले को हवा देने के पीछे जरदारी हैं। 

इस्तीफे की धमकी
हिना के प्रति जरदारी के आक्रामक रूख को देख बिलावल पिता से खफा हैं। बिलावल ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की धमकी दी। उन्होंने बता दिया कि वे हिना व उनकी दोनों बेटियों को लेकर स्विट्जरलैंड में बस जाएंगे। तलाक के बाद हिना बेटियों को पति के पास भी छोड़ सकती है। बेनजीर की स्विट्जरलैंड में अरबों डॉलर की छुपी संपत्ति भी है, जिसका उत्तराधिकारी बिलावल है। 

अकेले में देख शक
जरदारी को हिना और अपने बेटे के प्रेम संबंध का पता तब चला, जब उन्होंने दोनों को राष्ट्रपति भवन में अकेले में मिलते देखा। बिलावल जरदारी के साथ ही रहते हैं। जरदारी ने दोनों के फोन कॉल्स का रिकॉर्ड निकलवाया तो पुख्ता हो गया कि दोनों के बीच कुछ पक रहा है। हिना और बिलावल के रिश्ता उस समय और उजागर हो गया, जब हिना ने बिलावल को जन्मदिन पर हस्तलिखित संदेश भेजा। इसमें लिखा कि हमारे रिश्ते की नींव अनंत तक है और जल्द ही हम में तब्दील हो जाएगी। मालूम हो, बिलावल 35 वर्षीय हिना से 11 साल छोटे हैं। बिलावल पहले भी कुछ महिलाओं के साथ पकड़े जा चुके हैं। 

बिलावल का राजनीतिक परिवार से नाता
21 सितंबर 1988 को कराची में जन्मे, पिता जरदारी मौजूदा राष्ट्रपति, मां बेनजीर भुट्टो व नाना जुल्फिकार भुटो पूर्व प्रधानमंत्री, खुद पीपीपी के अध्यक्ष, ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षित हैं।

हिना का रसूखदार परिवार से ताल्लुक
19 नवम्बर 1977 को जन्म, पति फिरोज गुलजार अरबपति कारोबारी, पिता राजनीतिज्ञ व जमींदार, चाचा गुलाम मुस्तफा पंजाब के पूर्व गर्वनर, लाहौर यूनिवर्सिटी से बीएससी व अमरीका से पर्यटन प्रबंधन में पीजी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top