बीकानेर के पास ट्रेन के इंजन में लगी आग
यह ट्रेन बीकानेर स्टेशन से सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर जोधपुर के लिए रवाना हुई थी लेकिन पलाना स्टेशन पहुंचते ही इसके इंजन में आग लग गई। आग लगने के कारण चालक ने ट्रेन को रोक दिया। इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर देशनोक से फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची और इंजन में लगी आग को बुझाया।
ट्रेन को 10.42 बजे पलाना स्टेशन से रवाना किया गया। हमेशा इस ट्रेन को पलाना स्टेशन से 6.42 बजे रवाना किया जाता है। अबोहर-जोधपुर ट्रेन के इंजन में लगी आग के कारण हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस को देशनोक स्टेशन पर रोका गया। यह ट्रेन रोजाना पलाना स्टेशन से 7.42 बजे रवाना होती है। मंगलवार को इसे 10.45 बजे रवाना किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें