सामने आई आराध्या की पहली तस्वीर
मुबंई।
आराध्या कैसी है,वह किस पर गई है,पिछले 10 महीने से हर कोई यह जानने बेताब था। लेकिन इस सस्पेंस से आखिकार पर्दा उठ गया है। आराध्या की तस्वीर मीडिया में उजागर हो गई और सारी दुनिया ने ऎश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या को पहली बार देखा। यह तस्वीर उस वक्त खींची गई जब ऎश्वर्या धूम-3 की शूटिंग में बिजी अभिषेक से मिलने शिकागो जा रही थी। एक सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विराल भयानी ने ऎश और आराध्या कुछ फोटो क्लिक किए जिसमें वे आराध्या की फोटो क्लिक करने कामयाब रहे। कई बार मीडिया में आराध्या की कई फोटो सामने आई लेकिन सभी फोटो गलत साबित हुई लेकिन अब जो तस्वीर सामने आई है जिसमें आराध्या ऎश की गोद में आराध्या सो रही हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें