नहीं बनी बात,ममता मांगों पर अड़ी
नई दिल्ली। 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी अपने फैसले पर अडिग हैं। ममता ने बुधवार को कहा कि मीडिया का एक वर्ग गलत सूचना दे रहा है तथा भ्रम पैदा कर रहा है।
भ्रम पैदा किया जा रहा है
ममता ने फेसबुक पर अपने ताजा पोस्ट में कहा है - अगर मुझे कुछ नया कहना होगा तो मैं आपको सीधे बता दूंगी। मैं यही कहूंगी कि हमने जनता के हित में फैसला लिया है। हम अपने फैसले पर कायम हैं। मैं फिर कहती हूं कि एक वर्ग अपने निहित स्वार्थो के लिए गलत जानकारी देकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है।
एक वर्ग करता हे ऎसा

ममता ने कहा,मैंने देखा है कि जब भी आम आदमी के लिए कड़ा फैसला लिया जाता है,एक वर्ग भ्रम पैदा करता है। अच्छा है कि ऎसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए। उल्लेखनीय है कि रिटेल में एफडीआई व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को यूपीए सरकार से समर्थन वापिस ले लिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top