थाने से भागी युवती, पुलिस ने सात घंटे बाद पकड़ा
अलवर।
असम से अलवर डम्पर खरीदने आए व्यापारियों से सात लाख रूपए ऎंठने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपितों में से एक युवती गुरूवार को शिवाजी पार्क थाना की दीवार कूदकर भाग गई। सात घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवती को अशोक विहार के पास रेलवे लाइन से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने का मामला दर्ज किया है।
उधर, एसीबी ने युवती मनीषा सहित जाकिर व शमीम आरोपितों को एसीबी कोर्ट जयपुर में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, मामले में आरोपित सदर थानाधिकारी बृजेश मीणा फिलहाल फरार चल रहा है। प्रकरण में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपितों को शिवाजी पार्क थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था तथा उनकी निगरानी के लिए रात को थाने व पुलिस लाइन से गार्ड तैनात की गई। गुरूवार सुबह 5.30 बजे युवती ने महिला कांस्टेबल से शौच का बहाना बनाया। मौका पाकर आरोपित युवती थाने की मैस के पीछे बनी छोटी दीवार कूदकर फरार हो गई।हथियारबंद पुलिसकर्मी लेकर गए जयपुर
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिशनाराम विश्नोई ने बताया कि आरोपित युवती के थाने से भागने की घटना के बाद तीनों आरोपितों को जयपुर हथियारबंद पुलिसकर्मियों की देखरेख में भेजा गया। उधर, इस मामले में मुख्य शिकायतकर्ता को भी पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें