नई दिल्ली।
सचिन पायलट गुरूवार को पहले ऎसे केंद्रीय मंत्री बन गए जिन्हें प्रादेशिक सेना या टीए का नियमित अघिकारी नियुक्त किया गया। साउथ ब्लाक में एक समारोह में थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह और सचिन की मां रमा ने उन्हें सिख रेजीमेंट के 124 टी ए बटालियन में लेफ्टिनेंट के तौर पर शामिल किया। सचिन ने कहा, वह परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने व दिल की तसल्ली की खातिर सेना में आए हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें