परीक्षा पूर्व टेस्ट के सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया 
बाड़मेर
बाईस संस्थान की ओर से गुरुवार शाम आरटेट परीक्षा के अभ्यर्थियों के पूर्व मूल्यांकन के लिए मेगा टेस्ट के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।संस्थान के निदेशक धर्मेश बोहरा ने बताया कि नौ सितंबर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से आयोजित आरटेट परीक्षा के अभ्यर्थियों के परीक्षा पूर्व मूल्यांकन के लिए बुधवार को प्रथम एवं द्वितीय स्तर के मेगा टेस्ट का आयोजन दो पारियों में किया गया। अभ्यर्थियों के उत्तर पत्रक की ओएमआर मशीन से जांच की गई। टेस्ट में 186 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में 22-22 विजेताओं को सम्मानित किया गया।प्रथम स्तर परीक्षा में भाग लेनेवाले 83 अभ्यर्थियों में प्रताप मेघवाल प्रथम, मोहन थोरी द्वितीय एवं खीमाराम सुथार तीसरे स्थान पर रहे।वहीं द्वितीय परीक्षा में भाग लेनेवाले 103 अभ्यर्थियों में प्रकाशचंद्र प्रथम, भोजराज सिंह द्वितीय तथा देवेंद्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा दोनों स्तर के कुल 41 अन्य विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि एडवोकेट मुकेश जैन ने कहा कि नियमित रूप से कठिन परिश्रम करने पर सफलता अवश्य मिलती है। जैन ने शिक्षा, संस्कार और समय का महत्व बताया।समारोह की अध्यक्षता कर रहे व्याख्याता सोहनराज परमार ने समय व मस्तिष्क प्रबंधन की बात कही। 
कार्यक्रम में व्याख्याता कान राज पूनिया ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।संस्थान प्रबंधक हस्तीमल .खुशाल सिंह, गौतम सुखपाल, पर्वत सिंह, सवाईलाल सोनी, हिम्मत सिंह, भवानी, वरिष्ठ शिक्षक जोगाराम मूढ़, प्रवीण खत्री, मूलाराम मौजूद थे।संचालन जितेंद्र बोहरा ने किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top