हार ही सफलता की पहली सीढ़ी
बायतु
बायतु चिमनजी पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय ईशरोणी सारणों की ढाणी में 19वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.रमन चौधरी ने कहा कि खिलाड़ी को कभी हार से निराश नहीं होना चाहिए। 
समारोह की अध्यक्षता करते हुए डिस्कॉम के सहायक अभियंता भैराराम चौधरी ने कहा कि बच्चों की पहली पाठशाला उसका घर है जहां से बच्चा संस्कार सीखता है। प्रतियोगिता में 14 स्कूलों के 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 
प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह में सरपंच बाली देवी ने सहायक अभियंता से विद्युतीकरण योजना से वंचित बीपीएल परिवारों को जोडऩे का आग्रह किया। 

गांवों से उभरते हैं खिलाड़ी 

कवास. 
राप्रावि.सोढाणी मुसलमानों की ढाणी में 19वीं खेलकूद प्रतियोगिता में शहीद उगमसिह की ढाणी ने एथलेटिक्स में प्रथम व कबड्डी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि खेलकूद में जीत के लिए नियमित अभ्यास की जरूरत है। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए एबीईईओ नारायणसिंह भाटी ने कहा कि अच्छे खिलाड़ी गांवों से ही उभरते हैं न कि शहरी क्षेत्र से। 
उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है इसलिए बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा से जोड़े। कबड्डी में सोढाणी मुसलमानों की ढाणी प्रथम, शहीद उगम सिंह की ढाणी विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह खो-खो में सोढाणी मुसलमानों की ढाणी प्रथम रही व एथलेटिक्स में शहीद उगम सिंह की ढाणी के छात्रों ने बाजी मारी। विजेताओं के लिए पुरस्कार की व्यवस्था सताराम जाखड़ ने की। समारोह में राजू सिंह, रमेश गोलिया व पूर्व सरपंच बांदरा गुमनाराम डउकिया व जीएसएस अध्यक्ष कोशलाराम जांदू मौजूद थे। 

रावतसर.
29वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राप्रावि.केसरोणी खोथों की ढाणी कुड़ला में हुआ। प्रतियोगिता में 17 विद्यालयों के 135 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिणधरी प्रधान सोहनलाल भांभू ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल खेलना जरूरी है। अध्यक्षता डॉ.रमन चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ.हनुमानराम चौधरी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रमोद डऊकिया थे। समारोह में प्रतियोगिता के सहयोगी भामाशाह का सम्मान किया गया। 57वीं जिला स्तरीय (19) वर्ष फुटबाल प्रतियोगिता में राउमावि.चवा की टीम प्रथम रही। 
टीम प्रभारी जगमाल सिंह चौधरी ने बताया कि चवा की टीम लगातार आठ वर्षों से प्रथम आ रही है। प्रधानाचार्य गोपालदास सोनी ने बताया कि स्कूल के नौ छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। इसी तरह राउमावि.रावतसर के पांच विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। यह जानकारी कोच मोहनलाल मीणा ने दी। 56वीं जिला स्तरीय उप्रावि खेलकूद प्रतियोगिता राउप्रावि.गुड़ामालानी में आयोजित हुई जिसमें राउप्रावि. मरटाला गाला छात्रा वर्ग विजयी रहा। विजेता खिलाडिय़ों का प्रधानाध्यापक जेठाराम चौधरी ने स्वागत किया। भामाशाह धर्मसिंह ने खिलाडिय़ों को स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया। 
स्कूल की छह छात्राओं व दो छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। इसी तरह सिद्धार्थ गुरुकुल उमावि.की टीम ने बालोतरा में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगातार सातवीं बार जिला चैंपियन का खिताब जीता। शारीरिक शिक्षक वासुदान चारण व खेताराम चौधरी ने बताया कि ममता जांगिड़, कल्पना, सूरज कंवर, कुसुम खत्री, चंचल सोनी व पूजा जांगिड़ का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। 
56वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता नवकार बाल विद्या मंदिर में आयोजित हुई। जिसमें कलरव पब्लिक स्कूल के छात्र सुनील जैलिया पुत्र प्रतापचंद का बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन हुआ। दल प्रभारी रमेश सांची हर ने बताया कि छात्र सुनील जैलिया का राज्य स्तर पर चयन होने पर प्रधानाध्यापक गिरीश व्यास ने खुशी जताई। प्रागोणियों की ढाणी भाडख़ा में आयोजित वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि खेलकूद से भाईचारा की भावना का विकास होता है। विजेताओं को पुरस्कार केयर्न इंडिया की ओर से दिए गए। 
वीर तेजाजी नोबल्स उमावि.रामसर में आयोजित (19 वर्षीय हैंडबाल प्रतियोगिता में गांधी चौक को हरा स्टेशन रोड बाड़मेर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरख सिंह झाकली ने बताया कि पांच खिलाडिय़ों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top