भड़का रहे अध्यक्ष को :गहलोत
जयपुर।
पूर्व अध्यक्ष को पुष्पांजलि दी
मुख्यमंत्री गहलोत पूर्व अध्यक्ष मथुरादास माथुर की जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे। श्रद्धांजलि के बाद वह सीधे अध्यक्ष के कमरे में गए। उनके साथ पदाधिकारी भी कमरे में बैठ गए। मुख्यमंत्री ने नाराज लहजे में कहा कि नए पदाधिकारी कांगे्रस की परम्परा को नहीं समझ पा रहे। छोटी-मोटी बातों का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। हमारे मंत्रियों के पास नहीं बने, तो हमने कौन सा मुद्दा बना दिया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जैसे नेता के दौरे के तहत पूरी व्यवस्था बनी हुई है, जिसे सभी को मानना होता है। उन्होंने कहा कि नए पदाधिकारियों को पार्टी के अनुशासन को सीखना चाहिए।
जैसा बोल रहा हूं,वैसा ही छप जाएगा
क्लास के दौरान सावधान की मुद्रा में बैठे पदाधिकारियों की एकाएक हंसी फूट गई, जब मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता है, जो मैं बोल रहा हूं, कल बिलकुल वैसा ही छप जाएगा। मुख्यमंत्री के जाने के बाद उनकी नाराजगी की चर्चा पदाधिकारियों के बीच दिनभर चलती रही। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली गए हुए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें