बांग्लादेशी बन गए राजस्थानी
जयपुर।
प्रदेश में आने वाले बांग्लादेशी आसानी से राजस्थानी बन रहे हैं और सरकारी अमले को खबर तक नहीं। यह सच खुद सरकार कबूल रही है लेकिन जिम्मेदार अघिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर कोई जांच तक नहीं की जा रही। भाजपा विधायक ओम बिड़ला की ओर से विधानसभा में पूछे गए प्रश्न में खुलासा हुआ है कि राजधानी जयपुर व अन्य जगहों पर जनवरी-09 से जनवरी-12 तक 32 बांग्लादेशियों ने अवैध रूप से राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए हैं। इस तरह से ये बांग्लादेशी राजस्थान के निवासी बन गए हैं।एक भी अघिकारी की पहचान नहीं
प्रश्न पर राज्य सरकार ने जवाब दिया कि बांग्लादेशियों के राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले कर्मचारियों व अघिकारियों की पहचान नहीं की गई और ना ही आज तक कोई कार्रवाई की गई है। सरकार ने यह जवाब तक नहीं दिया है कि मामले में जांच करवा कर सम्बन्घित अघिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राज्य सरकार बांग्लादेशियों के मामले में गंभीर नहीं है। विदेशी नागरिक आराम से प्रदेश में रह रहे हैं। आतंकी गतिविघियों के बावजूद सरकार सतर्क नहीं है। ऎसे नागरिकों की पहचान कर उन्हें बाहर करना चाहिए। सरकारी अघिकारी काम में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए। ओम बिड़ला, भाजपा विधायक
यदि किसी बांग्लादेशी ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया है और राशन कार्ड बनवा लिए हैं तो उन्हें निरस्त करेंगे। किन अघिकारियों-कर्मचारियों की गलती से ऎसा हुआ है, उनकी पहचान करवाकर जांच की जाएगी।नवीन महाजन, जयपुर कलक्टर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें