बाड़मेर युवक की हत्या या आत्महत्या!
राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरिमाना थाना अंतर्गत कोठाला गाँव में एक व्यक्ति ने एक महिला सहित छः जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया की उन्होंने उसके पुत्र को मानसिक रूप से बहूत प्रताड़ित किया जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली या उसे इन लोगो ने मार कर टाँके में डाल दिया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गोकलाराम पुत्र हुकमाराम मेगवाल नि. कोठाला ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम सरो पत्नि भूराराम मेगवाल नि. दूधू वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के लड़के खेमाराम की हत्या कर पानी के टांका में डालना या मानसिक रूप से तंग करना जिससे आत्महत्या करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें