थार की बेटियों ने बढ़ाया मान 
राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमों मे बाड़मेर पहुंचने पर शिक्षा 
विभाग और ग्रामीणों ने किया स्वागत 
बाड़मेर
अलवर में आयोजित 57वीं राज्य स्तरीय हैंडबाल (14 वर्ष छात्रा) प्रतियोगिता में चैंपियन टीम की खिलाडिय़ों व प्रशिक्षक रूपसिंह सोलंकी तथा दलनायक शैतानसिंह भाटी का गुरुवार सुबह रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। डीईओ (प्रारंभिक) पृथ्वीराज दवे, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी भीमाराम चौधरी, एडीईईओ मूलाराम बैरड़, बन्नाराम चौधरी, नोडल अधिकारी मूलसिंह गोयल, जेठाराम गोरसिया, महेंद्र गोरसिया, गोपीकिशन शर्मा, शारीरिक शिक्षक देवाराम चौधरी, अमृत जैन, पूरसिंह, पुरखाराम, वीरेंद्र जाखड़, प्रधानाध्यापक लालसिंह राठौड़ व अनोपसिंह भाटी, पूर्व सरपंच किशन सिंह, राण सिंह, नारायणसिंह, भंवराराम, मांगीलाल, तन सिंह महाबार व फगलूराम मंगलिया सहित कई ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाएं पहना छात्राओं का स्वागत किया। टीम के मरटाला गाला (महाबार पीथल) पहुंचने पर सोना राम, दमाराम, सालूराम, टीकमाराम, जेठाराम, कमलाराम, इंद्रसिंह भाटी, कूंपसिंह झाला, बखताराम, सबलसिंह, गुमानसिंह, दीपक कुमार माचरा, ठेकेदार धर्मसिंह भाटी, लक्ष्मण राम, चेतन राम पातलिया, बाबूलाल बृजवाल, रमेश खींची, रामस्वरूप बैरवा व संजय जैन ने खिलाडिय़ों का मुंह मीठा करवाया। प्रतियोगिता में राज्य की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने वाली कुमारी हवा मंगलिया का भी अभिनंदन किया गया। 

क्रिकेट में हाथीसिंह का गांव की टीम विजेता 

शिव. कस्बे में चल रही बाबा गरीबनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में हाथीसिंह का गांव की टीम ने शिव को 17 रन से हराया। विजेता टीम के कप्तान हीरसिंह ने 31 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। खेतसिंह राजगुरु ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5100 रुपए बतौर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके नरेंद्रसिंह, नेपालसिंह, कल्याणसिंह, डूंगरसिंह, जोगराज व गोपालसिंह सहित कई मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top