डॉ. गढ़वीर लघु शोध परियोजना के लिए लंदन रवाना 
बाड़मेर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मेघाराम गढ़वीर एक लघु शोध परियोजना के लिए गुरुवार को लंदन के लिए रवाना हुए। डॉ. गढ़वीर का चयन भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की ओर से फॉरेन ट्रेवल ग्रांट के तहत हुआ है। वे लंदन के 'इंडिया ऑफिस लाइब्रेरी' में 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक 'ढाट क्षेत्र का सामाजिक और राजनैतिक जीवन' विषय पर लघु शोध करेंगे। उन्होंने बताया कि कर्नल जेम्स टाड ने मरु प्रदेश की यात्रा के बारे में जो लिखा था, वो भी इस लाइब्रेरी में मौजूद है। इसके साथ ही वहां कई महत्वपूर्ण स्रोत उपलब्ध है। डॉ. गढ़वीर ने बताया कि इस शोध प्रोजेक्ट से इतिहास के कई अनछुए पहलु उजागर होंगे जो अध्यापकों व शोधार्थियों के लिए एक नई सामग्री होंगी। साथ ही ढाट और मारवाड़ क्षेत्र की राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियां तथा रीति-रिवाजों के भी नए तथ्य प्राप्त होंगे। 

माला पहना किया विदा: कॉलेज में प्राध्यापकों व छात्रों ने डॉ. गढ़वीर को माला पहना विदाई दी। उन्होंने विदेश यात्रा पर जाकर नए शोध कार्य को पूरा करने की कामना भी की। 

इस मौके वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. शिप्रा साहा, डॉ. मधुलिका, डॉ. पुरुषोत्तमदास सिंघल, डॉ. ललिता मेहता, डॉ. नरेंद्रमल सुराणा, डॉ. मनोहरलाल गर्ग, डॉ. नींबसिंह पंवार, उम्मेदसिंह गोदारा, कानराज पूनिया, विनोदकुमार, गौतम लोहिया, मातादीन तंवर, डॉ. अरुणा, रतनसिंह परमार, डॉ. बिहारीलाल सोनी, डॉ. कुलभूषण शर्मा, संपत कुमार जैन, अर्जुनराम पूनिया, डॉ. संतोष गढ़वीर, महेश कुमार आचार्य, पोकरराम सहित समस्त स्टाफ व छात्र मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top