जयपुर में बीएमडब्ल्यू लूटी 

जयपुर।
गुजरात के शोरूम से हरियाणा जा रही एक 28 लाख रूपए कीमत की लग्जरी कार राजस्थान की राजधानी जयपुर में लूटेरों के हत्थे चढ़ गई। लूटरों ने जयपुर में कार ड्राइवर को बंधक बनाया,फिर सुनसान इलाके में फैंका और लग्जरी कार लेकर फरारा हो गए। राजधानी के मानसरोवर थाना क्षेत्र में लूट की यह घटना अजमेर रोड की है। इस कार को ड्राइवर गुजरात के भुज स्थित शोरूम से लखनऊ लेकर जा रहा था,लेकिन लुटेरों ने चालक को बंधक बनाया और हांथ-पांव बांध कर उसे दौलतपुरा के पास सुनसान में पट गए। 

एफआईआर दर्ज,पुलिस की तलाश जारी
लूटेरों की बर्बरता का शिकार हुए ड्राइवर की सूचना पर कंपनी के अधिकारी गुजरात से जयपुर पहुंचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। यह रिपोर्ट हरियाणा के पलवल स्थित खाट नगर निवासी श्यामलाल ने दर्ज कराई है। इसके अनुसार ड्राइवर जयपुर में ढाबे पर खाना खाने के बाद कार में ही सो गया था,लेकिन दे रात दो-तीन युवकों ने उसे बंधक बना लिया और कार लूट कर ले गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अब लूटरों की तलाश में जुटी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top