देर रात कैटरीना के घर रणवीर कपूर
मुंबई।
बॉलीवुड चार्मिग ब्वॉय रणवीर कपूर व चिकनी चमेली कैटरीना कैफ के बीच क्या खिचड़ी पक रही है यह तो हम कह नहीं सकते लेकिन लगता है दोनों के मिलने का सिलसिला जारी है। हाल ही रणवीर कपूर को देर रात कैटरीना के नए अपार्टमेंट पर देखा गया। सूत्रों का कहना है कि रणवीर रात 11 बजे वहां गए और 12.45 पर वहां चले गए। मालूम हो तो कुछ दिनों पहले कैट को रणवीर के घर पर देखा गया था।
सलमान पहले गेस्ट
गौरतलब है कि कैटरीना ने मुंबई के लोखंडवाला में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। कुछ दिनों पहले कैट के इसी अपाटमेंट पर सलमान भाई को देखा गया था। कैट के इस नए घर में सलमान पहले गेस्ट थे। फिलहाल कैट अपनी आगामी फिल्म धूम-3 में बिजी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें