अब अंगूठा दिखाने पर मिलेगा टिकट 
इलाहाबाद।
रेल टिकटों के दलालों पर अंकुश लगाने में टोकन प्रणाली के फेल होने के बाद अब रेलवे जल्द ही आरक्षण व्यवस्था में नई तकनीक लाने जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत अब रेल टिकट लेने के लिए अंगूठा दिखाना होगा। 'थंब इंप्रेशन' की नई व्यवस्था से दलालों पर रोक लगाना आसान हो जाएगा। पश्चिमी मध्य रेलवे परीक्षण के तौर पर यह व्यवस्था लागू करने जा रहा है।
यूं चलेगा थम्ब इम्प्रेशन
home newsरिजर्वेशन काउंटर पर हर व्यक्ति को थम्ब इम्प्रेशन देना होगा। अगर कोई व्यक्ति दिन में कई बार या रोजाना टिकट लेता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। पश्चिम मध्य रेलवे में इसका परीक्षण जारी है। प्रयोग सफल होने पर चरणबद्ध तरीके से इसे लागू किया जाएगा।
हावड़ा, मुम्बई रूट के लिए स्मार्ट कार्ड
नई दिल्ली. व्यस्त दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुम्बई लाइनों में टिकट खरीदने के लिए यात्री जल्द ही स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। रेलवे अखिल भारतीय बहु-उद्देेशीय स्मार्ट कार्ड जारी करने जा रहा है। मंत्रालय के मुताबिक गो इंडिया नामक कार्ड का इस्तेमाल दिल्ली-मुम्बई व दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर उपनगरीय और लम्बी दूरी की ट्रेनों की टिकट बुकिंग में किया जा सकेगा।
कैसे होगा इस्तेमाल
इंटरनेट, ऑटोमेटिक टिकटिंग वेंडिंग मशीन और बुकिंग काउंटर पर गो इंडिया कार्ड से आरक्षित और अनारक्षित टिकट लिए जा सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top