बीकानेर, बलात्कार के लिए 200 रूपए में कमरा 

बीकानेर।
राजस्थान के बीकानेर स्थिति चौधरी कॉलोनी का एक मकान जिसमें एक कमरा महज बलात्कार के लिए किराए पर लिया गया। आरोपी बलात्कारी ने इसके लिए मकान मालिक को इसके बदल 200 रूपए दिए और दुष्कर्म को अंजाम दे दिया।
पुलिस ने अपहरण के बाद रेप की इस घटना में रविवार को आरोपी को दो दिन की रिमांड पर ले लिया है। अब तक की जांच-पड़ताल में यह साफ हो चुका है कि नाबालिग लड़कि को अगुआ करने वाले ने चौधरी कॉलोनी में 200 रूपए किराए में एक कमरा लिया और वहीं पर उससे बलात्कार किया। इसमें मकान मालिक की भूमिका भी संदिग्ध मानी गई है और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार मुक्ता प्रसाद कालोनी निवासी नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार युवक राहुल मोदी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। नया शहर थाना प्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि आरोपी से उस मोटर साइकिल को बरामद करना है जिस पर वह पिछले दिनों नत्थूसर गेट क्षेत्र से लड़की व बालिका को अगुवा कर चौधरी कालोनी ले गया था। मामले में दूसरे आरोपी लाला स्वामी को नामजद तो कर लिया गया है लेकिन अभी वह पकड़ में नहीं आया। अब तक की छानबीन से यह बात सामने आई है कि लाला स्वामी की रिश्तेदार सुनीता स्वामी का मकान चौधरी कालोनी में है। उसी ने दुष्कर्म के लिए दो सौ रूपए किराया लेकर कमरा उपलब्ध कराया था। उसकी गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top